पंचकूला: पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत मामले में जांच पड़ताल जारी है। अब इस मामले में पूर्व डीजीपी को पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया था परंतु किसी वजह से डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा जांच में शामिल नहीं हो पाए। मामले की जांच कर रहे एसआईटी के हेड एसीपी विक्रम नेहरा ने इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अकील अख्तर की मौत के मामले में पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा को जांच के लिए बुलाया गया था लेकिन वो आज जांच में शामिल नहीं हो पाए। अब उन्हें दोबारा से जांच में शामिल होने के लिए बोला जाएगा। पूर्व डीजीपी के बेटे अकील अख्तर की मौत मामले में पुलिस एसआईटी जांच पड़ताल कर रही है। पंजाब के पटियाला के डी-एडिक्शन सेंटर को जानकारी मिली थी कि जहां पर मृतक अकील अख्तर का इलाज हुआ था वहां से भी पुलिस टीम दस्तावेज इकट्ठे कर रही है।
इस मामले में सभी आरोपियों को एक-एक करके अपने बयान दर्ज करवाने होंगे और इसके लिए उन्हें समन भी भेजे जाएंगे। इसके साथ ही मृतक का मोबाइल और बाकी डिवाइस भी कब्जे में लिए जाएंगे। शिकायतकर्ता ने पुलिस को सबूत भी दिए हैं जिनको आगे सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। जो मृतक के द्वारा वीडियो बनाई गई थी वो अभी परिवार के पास हैं।
जैसे ही परिवार जांच में शामिल होगा। उनसे वह मोबाइल और बाकी डिवाइस लिए जाएंगे। सभी सबूतों का फॉरेंसिक एनालाइज किया जाएगा और उनकी एक पुलिस टीम पटियाला भी गई है। वहां के डी-एडिक्शन सेंटर में इसका इलाज हुआ था और वहां से भी दस्तावेज कलेक्ट कर लिए गए हैं। पुलिस इस मामले में माता मनसा देवी स्थित उनके आवास पर भी कल पुलिस गई थी।
घर में कोई भी मौजूद नहीं था। जल्द ही माता मनसा देवी वाले निवास स्थान की तलाशी भी ली जाएगी ताकि वहां पर मौजूद केस से जुड़ी चीजों को कब्जे में लिया जा पाए। जल्द ही मृतक अकील अख्तर के मोबाइल और बाकी डिवाइस कब्जे में लेकर जांच की जाएगी।