पंचकूलाः हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल के खिलाफ दर्ज सामूहिक दुष्कर्म मामले में नया खुलासा हुआ है। पीड़ित महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने बड़ौली और रॉकी मित्तल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसे में अब रॉकी मित्तल भी मीडिया के सामने आए हैं। मीडिया से बात करते हुए रॉकी ने कहा कि यह किस्सा कुर्सी का है और लोग मोहनलाल बडोली की कुर्सी छीनना चाहते हैं।
रॉकी मित्तल ने कहा एक लड़की के आंसुओं ने 2 व्यक्तियों की जिंदगी नहीं बर्बाद की बल्कि 2 व्यक्तियों के परिवार की जिंदगी बर्बाद की है। इस कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा महिला आयोग के साथ-साथ पुरुष आयोग भी बनना चाहिए ताकि हमारे जैसे लोगों की सुनवाई हो सके। रॉकी मित्तल ने गंदी राजनीति बंद करने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने किसी पर भी कीचड़ उछालने को बंद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कई ऐसे लोग हैं जो झूठ रेप केस के मामले में सजा भुगत रहे हैं।
भावुक होते हुए कहा किसी को किसी का करियर बर्बाद करने का हक नहीं और मेरे ऊपर कई लगे सभी आरोपी झूठे निकले। रॉकी मित्तल ने कहा इसके पीछे सेक्स रैकेट काम कर रहा है और इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीबीआई और नार्को टेस्ट होना चाहिए, जिसमें सबसे पहले मेरा टेस्ट होना चाहिए। ऐसे झूठे आरोपों को लेकर कई बार मेरा डूब मरने को दिल करता है। उन्होंने कहा मोहनलाल बडोली का राज्यसभा में जाना तय हो गया था और जैसे ही मोहनलाल बडोली का दोबारा से प्रदेश अध्यक्ष बनना तय हुआ उनके खिलाफ FIR सामने आ गई।
रॉकी मित्तल ने कहा यह राजनीति की लड़ाई है रॉकी मित्तल ने कहा अगर यह मामला ठंडा हो जाता तो विरोधियों ने इस मामले को लेकर दूसरी लड़की भी तैयार कर रखी थी। रॉकी ने कहा की कॉल रिकॉर्डिंग मेरे पास है और यह फर्जीवाडा सितंबर से चल रहा है। मुझे भी इस मामले में गवाही देने के लिए डराया धमकाया गया और जब मैं नहीं माना तो मुझे भी इसमें आरोपी बना दिया गया। रॉकी ने कहा जब लड़की की कॉल रिकॉर्डिंग को मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी सुनेंगे तो सबके होश उड़ जाएंगे।
मेरे पास 8 कॉल रिकॉर्डिंग है और एक कॉल रिकॉर्डिंग तो वह भी है जिसमें अगली लड़की धमकी देना चाह रही थी। एक केस खत्म होता तो दूसरे में फंसा देते हैं। इसकी आईपीएस, आईएएस अधिकारियों की टीम जांच करें या फिर सीबीआई इसकी जांच करें और सबका नार्को टेस्ट होना चाहिए। यह सीडी वीडियो कांड 2017-18 से चल रहे हैं। रॉकी ने कहा जब इस मामले की सीबीआई जांच होगी वह खुलकर सहयोग करेंगे और कई मगरमच्छ निकलकर सामने आएंगे।