जालंधर, ENS: पंजाबी सिंगर रणजीत बावा ने 5 साल पुराने गीत पर हुई कन्ट्रोवर्सी को लेकर आलोचकों को जवाब दिया। बावा ने कहा कि कसूर गीत को वह 5 साल पहले अपने चैनल से डिलीट कर चुके हैं। मेरे शो कैंसिल करवाने को लेकर कुछ लोग इस कन्ट्रोवर्सी को जिंदा रखना चाहते हैं। ऐसे लोग खोखली शोहरत और TRP पाना चाहते हैं। मेरे लिए सभी धर्म प्यारे हैं। मेरा किसी धर्म का मजाक उड़ाने का कोई उद्देश्य कभी न तो रहा और न ही आगे होगा। गायक रणजीत बावा ने कहा कि खुश रहा करो और सबके साथ प्यार किया करो।
View this post on Instagram
बता दें कि 5 साल पहले आए रणजीत बावा के गीत कसूर पर कन्ट्रोवर्सी हो गई थी। विश्व हिंदू परिषद ने आरोप लगाया था कि इसमें हिंदू धर्म को लेकर टिप्पणी की गई है जिससे भावनाएं आहत हुई हैं। जालंधर में इसे लेकर शिकायत की गई थी। हिंदू धर्म भी हमारा अपना है, सिख धर्म भी अपना है। सब धर्म मेरे लिए प्यारे हैं। सभी धर्म हमारे साझे हैं। आप इस गीत का बार-बार जिक्र कर पूरी दुनिया को बता रहे हैं। मेरा की कसूर गीत को लेकर 5 साल पहले हिंदू नेता व पंजाब युवा भाजपा के तत्कालीन मीडिया इंचार्ज एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने जालंधर के डिवीजन-3 थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।
इसकी कॉपी तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, डीजीपी को भेजी थी। सरीन ने रणजीत बावा सहित गीत के लेखक बीर सिंह, म्यूजिक डायरेक्टर गुरमोह, वीडियो डायरेक्टर धीमान प्रोडक्शंस एंड बुल 18 कंपनी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई थी। बावा ने कहा कि गीत पर विवाद होने के बाद मैंने कभी उसे गाया तक नहीं। उलटा मुझ पर पर्चे करवाने वाले अपने पेजों पर इसे शेयर कर प्रचार कर रहे हैं। सिंगर रणजीत बावा ने कहा कि 5 साल पुराने मुद्दों को न उठाया करो। बिना मतलब से फसाद खड़ा न किया करो। मैंने 5 साल से इस गीत को कभी शेयर ही नहीं किया।
आप खुद ही पंगा लेते हो और फिर खुद ही पर्चे करवा देते हो। बार-बार इसे पेजों पर डालकर दुनिया को आप खुद इस गाने का प्रचार कर रहे हैं। इसलिए बेनती है कि बिना मतलब के फसाद खड़े न किया करो। रणजीत बावा ने कहा कि बिना मतलब से टीआरपी बढ़ाने के लिए ऐसे ही शोर मत मचाया करो। मेरा क्या कसूर गीत को तो मैंने डिलीट कर दिया है। आप खुद इस गीत पर कन्ट्रोवर्सी क्रिएट करने से बाज नहीं आते। न तो अब इस गीत को गाते हैं और न ही इसे लगाते हैं। अगर हमने इस गीत को लगा दिया तो फिर काम मुश्किल हो जाएगा।
