बरनालाः पंजाबी गायकों को धमकियां मिलने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब एक और गायक को जान से मारने की धमकियां मिली है। दरअसल, यूरोप टूर पर लाइव शो पर गायक ने खुद इस बात का खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने लोगों से ना मिलने की वजह बताई है। लाइव शो में गायक गुलाब सिद्धू ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि इस चक्कर में वह किसी से मिलते तक नहीं हैं। इस कारण से लोग उनसे गुस्सा हो जाते हैं। सिद्धू इन दिनों यूरोप टूर पर हैं। 26 जुलाई को उनका इटली में प्रोग्राम था। इस दौरान एक शो में उन्होंने बीच में बैठकर अपनी बात रखी।
गायक ने बताया कि जब वह यूरोप टूर के लिए जहाज पर चढ़ा था तो रो-कर चढ़ा था। भला मैंने क्या बुरा किया है? वहीं, वहां मौजूद लोगों से उन्होंने कहा कि कृपा करके आप मेरा साथ दो। मेरा तो पंजाब में जुलूस ही निकाला हुआ है। मेरे दिल में एक बोझ सा था, इसलिए सोचा कि आपसे शेयर कर लूं। गुलाब सिद्धू ने कहा कि उन्हें रोज धमकियां आती हैं। हमारे बरनाला का एक छोटा सा लड़का है, वह मुझे नाजायज ही धमकियां देता है। वह कहता है कि “तेरी टांगे तोड़ दूंगा।” ऐसे में मैं किसी से मिलता नहीं हूं। कोई कह देता है, “सिद्धू भाई खो दिया है तेरा नुकसान न हो जाए भाई।”
अगर मैं किसी से नहीं मिलता तो लोग गुस्सा हो जाते हैं। इसमें मेरा क्या कसूर है? इतनी नेगेटिविटी सच में बहुत ज़्यादा है। जिस दिन मैं यूरोप के लिए जहाज पर चढ़ा था, मैं रोकर चढ़ा था कि मैंने किसी का क्या बुरा किया है? प्लीज, जितने लोग यहां बैठे हैं, भाई बनकर मेरा साथ दो। चक्कर यह है कि जब नेगेटिविटी फैलती है, तो अपने लोग- कोई भी आदमी, चाहे मैं ही हूं – गलत चीज ज्यादा देखते हैं और सही चीज कम। मेरा तो पंजाब में जुलूस ही निकाला पड़ा है। कहीं कोई कुछ कह देता है, कभी कोई कुछ और कह देता है। मेरे दिल में बोझ सा था कि आपसे दिल की बात कर लूं। भाई, सॉरी, फील मत करना। आ जाओ।