नई दिल्ली: पिछले महीने सोने की कीमतों में हल्की गिरावट हुई थी परंतु साल की शुरुआत के साथ अब एक बार फिर सोने की कीमतें बढ़नी शुरु हो गई हैं। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ रहे तनाव के बाद वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ गई है। इसका सीधा असर सोने की मांग पर पड़ा है। ऐसे हालात में निवेशक शेयर बाजार जैसी जोखिम भरी संपत्तियों से दूरी बनाकर सोने जैसे सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ रहे हैं। इसी कारण अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में सोने की कीमतें बढ़ रही है।
3 लाख के पार पहुंची चांदी
भारत में पिछले हफ्ते गुरुवार और शुक्रवार की कीमतों में गिरावट आने के बाद अब फिर से सोने में मजबूती आई है। सोमवार 19 जनवरी को सोने के दाम बढ़ते जा रहे हैं। आज देश में 24 कैरेट सोना 1,910 रुपये की बढ़ती कीमत के साथ 1,45,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है। वहीं 22 कैरेट सोना 1750 रुपये चढ़कर 1,33, 550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। 18 कैरेट सोने की कीमत भी 1430 रुपये बढ़कर 1,09,270 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुकी है। दूसरी ओर पहली बार एमसीएक्स पर चांदी प्रति किलो तीन लाख रुपये पहुंच गई है।
चांदी की क्यों बढ़ रही कीमतें?
चांदी की बढ़ती कीमत रुकने का नाम नहीं ले रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी की एमसीएक्स पर सोमवार को खुलते ही चांदी की कीमत 13,553 रुपये चढ़ गई। इसके साथ ही पहली बार चांदी ने 3 लाख रुपये का आंकड़ा पार किया है। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को MCX Silver Rate 2,87,762 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
शहरों में सोने की कीमत
राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 145840 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 1,33,700 रुपये है। 18 कैरेट सोने का भाव 1,09,420 रुपये है। मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल और पुणे जैसे बड़े शहरों में 24 कैरेट ग्राम पर मौजूद है। चेन्नई में सोना सबसे महंगा है। वहां पर 24 कैरेट सोने की कीमत 1,46,730 रुपये है। 22 कैरेट सोना 1,34,500 रुपये और 18 कैरेट सोने की कीमत 1,12,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुकी है।
ऐसे बढ़ता है सोने का रेट
सोने की कीमतें तय होने के पीछे कई कारण होते हैं। जब भी वैश्विक स्तर पर युद्ध, राजनीतिक, तनाव या आर्थिक संकट जैसे हालात बनते हैं तो सोने की मांग बढ़ जाती है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति अमेरिकी ब्याज दरों में संभावित कटौती, मंहगाई का स्तर और भारत में शादी-विवाह और त्योहारों के मौसम में बढ़ने वाली मांग के कारण भी सोने का भाव बढ़ता है। मौजूदा समय में वैश्विक अनिश्चितता के चलते सोने की कीमतों में आगे भी मजबूती रह सकती है।