ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा में आज रोड सेफ़्टी क्लब के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु भव्य हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों तथा महाविद्यालय समुदाय को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति प्रेरित करना और युवा पीढ़ी में जिम्मेदार यातायात व्यवहार को प्रोत्साहित करना रहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता रोड सेफ़्टी क्लब की नोडल ऑफिसर डॉ. किरण ठाकुर ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए सभी विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का आह्वान किया।अपने संबोधन में डॉ. रमेश ठाकुर ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक नियम नहीं, बल्कि जीवन से जुड़ी जिम्मेदारी है।
उन्होंने छात्रों को हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नशे में वाहन न चलाने, ओवरस्पीडिंग से बचने और सड़क संकेतों का पालन करने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि युवा ही समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. किरण ठाकुर ने बताया कि डायरेक्टर ऑफ हायर एजुकेशन द्वारा जारी एसओपी के अनुसार महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर पूरे वर्ष विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, रैली, वर्कशॉप, प्रतियोगिताएँ और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर, रोड सेफ्टी क्लब की नोडल ऑफिसर डॉ. किरण ठाकुर, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. सिकंदर नेगी सहित विभिन्न विभागों के शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम छात्रों में जागरूकता फैलाने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था के प्रति जिम्मेदार दृष्टिकोण विकसित करने में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।