मनोरंजन: बॉलीवुड के मशहूर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी ने अपनी बेटी की पहली झलक सोशल मीडिया पर रिवील की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी परी जैसी बेटी का नाम भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। कपल्स ने अपनी बेटी का नाम ‘ सरायाह मल्होत्रा ‘ रखा है। कपल्स ने अपनी बेटी की नाजुक पैरों को पकड़े पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा – ‘हमारी दुआओं से, हमारी बाहों तक.हमारा आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी…सरायाह मल्होत्रा।’
कपल्स के नाम से बना ‘सरायाह ‘
सरायाह नाम कपल्स के नाम से बना हुआ लगता है, जहाँ सिद्धार्थ के नाम से ‘स’ कियारा के नाम से ‘रा या’ लिया है। जिसे जोड़ कर बना – सरायाह मल्होत्रा।
View this post on Instagram
इस पोस्ट पर फैंस ने जम कर लाइक किया और भर-भर कर कमैंट्स किए। पोस्ट पर कई एक्टर्स ने भी रिएक्शन दिया। करण जौहर ने लिखा – My Love and Blessings Always, वहीं इस पोस्ट पर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, राजकुमार राव, अथिया शेट्टी और वरुण धवन ने भी हार्ट इमोजी के साथ रिएक्शन दिया।
जुलाई में दिया था बेटी को जन्म
View this post on Instagram
बता दें कि फरवरी के महीने में कपल्स ने प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी, जिसके बाद 16 जुलाई 2025 को एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया, कपल्स ने पोस्ट के जरिये ये खुशखबरी सब को दी थी। पोस्ट में लिखा – We are Blessed with a baby Girl… इस खबर के बाद से सबको बेबी के नाम का काफी इंतजार था, जो अब ख़त्म हुआ। आपको ये भी बता दें कि दोनों कपल शेरशाह मूवी की शूटिंग के दौरान मिले, इस मूवी में इनकी केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई। वहीं दोनों एक्टर्स ने रियल लाइफ में भी डेट करने लगे, जिसके बाद फरवरी 2023 में राजस्थान में शादी लोगों ने शादी की।
बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स
दोनों एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में धूम मचा रखी है। कियारा अडवाणी ने कई फिल्मो में अपने बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। कियारा अडवाणी ‘लक्ष्मी’ , ‘MS Dhoni’, ‘ कबीर सिंह ‘, ‘ शेरशाह ‘ जैसे कई फिल्मों में नजर आई है। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के भी कई फैंस है, वो आज कल के जेन जी जनरेशन के भी क्रश है, वे स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर, एक विलन, जबरिया जोड़ी, शेरशाह जैसे फिल्मों में नजर आ चुके है. दोनों कपल्स की जोड़ी बॉलीवुड में काफी पॉपुलर है।