ऊना/ सुशील पंडित: श्री सनातन धर्म सभा जिला ऊना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष प्रिंस राजपूत ने कहा कि आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि हमले जो लोग मारे गए हैं, उनके परिजनों से हमदर्दी और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं। प्रिंस राजपूत ने केंद्र सरकार से भी अपील की है कि हमले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि इस हमले की जितनी निंदा की जाए वो कम है। कोई भी मजहब इस तरह की हिंसा की इजाजत नहीं देता, जिसमें मासूम लोगों का खून बहाया जाए। उन्होंने कहा कि इस भयानक अपराध के अपराधियों को पकडक़र दंडित किया जाना चाहिए। पुलिस और सुरक्षा बल केंद्र सरकार के अधीन हैं। केंद्र सरकार को इस घृणित हमले के लिए जिम्मेदार ताकतों को न्याय के कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोडऩी चाहिए। अपराध करने वाले देश के दुश्मन हैं। केंद्र सरकार पर यह जिम्मेदारी है कि वह भीड़भाड़ वाले पर्यटन स्थलों में सुरक्षा की कमी सहित हमले के सभी पहलुओं की जांच करें।