समापन पर भाजपा नेता भुट्टो रहे मुख्यातिथि
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के श्री राम नाटक क्लब हटली में चल रही श्री रामलीला का समापन इस बार अत्यंत भव्य और भावनात्मक रहा। बीते दस दिनों से चल रहे नाट्य मंचन में जहां एक ओर दर्शकों ने श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और अन्य पात्रों के अद्भुत अभिनय का आनंद लिया, वहीं दूसरी ओर रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण वध के दृश्यों ने जनमानस को भावविभोर कर दिया। मंचन के अंतिम चरण में श्रीराम जी के अयोध्या लौटने और उनके राजतिलक के दृश्य के साथ रामलीला का विधिवत समापन हुआ।
समापन समारोह में कुटलैहड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने रामायण मंचन की सराहना करते हुए कहा कि रामलीला केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह मर्यादा, धर्म और कर्तव्य के पालन की प्रेरणा देती है। भुट्टो ने कहा कि श्रीराम जी का जीवन इस बात का प्रमाण है कि कठिन परिस्थितियों में भी सत्य और धर्म का मार्ग अपनाने से विजय निश्चित होती है। उन्होंने हटली क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि वे पौराणिक संस्कृति को जीवंत बनाए हुए हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है।इस समारोह में समाजसेवी और शिवराम जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एवं क्लब के मुख्य संरक्षक रूमेल कुमार धीमान भी अपने पूरे परिवार के साथ उपस्थित हुए। उन्होंने भी मंचन की सराहना की और कहा कि हटली क्लब द्वारा जिस निष्ठा और अनुशासन से हर वर्ष रामलीला का आयोजन किया जाता है, वह समाज के लिए अनुकरणीय है।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण कलाकारों का सम्मान रहा। राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और रावण समेत सभी पात्रों को कमेटी की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। हटली की श्रीराम लीला न केवल सफल रही बल्कि समाज को यह संदेश भी दे गई कि धर्म, सत्य और मर्यादा ही जीवन का वास्तविक मार्ग हैं। इस मौके पर क्लब के सभी सदस्यों एवं कलाकारों ने अपने अभिनय की एक बेहतर छाप छोड़ी है। इस मौके पर जिला पार्षद कृष्ण पाल शर्मा सूरम सिंह, संजीव मिंटू आदि गणमान्य मौजूद रहे।