अब समय है आतंक के आकाओं का चुन चुनकर खात्मा करे केन्द्र सरकार – राष्ट्रीय बजरंग दल
बद्दी/सचिन बैंसल: पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से जहां पूरा देश स्तब्ध है वहीं श्रीराम सेना हिमाचल और राष्ट्रीय बजरंग दल ने निर्दोष पर्यटकों की जघनय हत्या के विरोध में एसडीएम कार्यालय बद्दी में रोष प्रर्दशन किया तथा केन्द्र सरकार से आतंक के आकाओं का खात्मा करने के लिए एसडीएम के माध्यम से प्रधानमन्त्राी को ज्ञापन सौंपा । श्रीराम सेना हिमाचल के प्रान्त संयोजक राजेश जिंदल ने कहा कि भूख से बिलखते हुए पाकिस्तान को विकास की पटरी पर कश्मीर को तेजी से आगे बढ़ता हुआ देख रास नहीं आ रहा है और वह बंगला देश और कश्मीर को अस्थिर करने के लिए निहत्थे पर्यटकों को निशाना बना रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि पहलगाम का नरसंहार बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिन्दूओं पर हुए अत्याचार से ध्यान भटकाने के लिए है । पहलगाम में मासूम पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला अत्यंत दुखद और अमानवीय है । यह घृणित कृत्य न केवल इंसानियत पर धब्बा है, बल्कि शांति और सद्भावना को नष्ट करने की कायरतापूर्ण कोशिश है । इस तरह की क्रूरता किसी भी सभ्य समाज में कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती । और हम केन्द्र सरकार से आग्रह करते हैं कि निर्दोष यात्रियों के हत्यारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ।
राष्ट्रीय बजरंग दल बद्दी नगर संयोजक हरिओम सिंह ठाकुर ने कहा कि यह कायराना हरकत पाकिस्तान में बैठे अमन चैन की बात करने वाले आतंकी ही कर सकते हैं जो बिल्कुल भी बर्दाशत करने योग्य नहीं है और अब समय आ गया है कि केन्द्र सरकार पहल करे और पीओके में बैठे आतंक के सरगनाओं का सफाया करे । उन्होंने कहा कि आखिर कब तक हिन्दू बेचारा और भाईचारा बनकर कटता रहेगा और वह लोग भाईचारे की आढ़ में निर्दोष लोगों की मारते रहेंगे ।