मर्यादा पुरषोत्तम राम के उच्च आदर्शों को अवश्य अपनाएं : कथा व्यास राधा
ऊना/सुशील पंडित : हरोली क्षेत्र के अंतर्गत बाबा योगी नाथ किरणी ढिग मंदिर धर्मपुर में श्रीराम कथा का समागम जारी है । कथा व्यास राधा ने संगतो को मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम के उच्च आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया। कथा दौरान कथा व्यास राधा ने कहा कि भगवान श्रीराम ने अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करने के लिए राजपाठ को ठुकराकर 14 वर्ष का वनवास जंगलों में काटा। इस दौरान कई प्रकार की विपत्तियों को झेला। उन्होंने भगवान श्रीराम के वृतांत भी सुनाए। माता-पिता कभी भी अपने बच्चों का बुरा नहीं चाहते है। उन्होंने भगवान श्रीराम के वनवास के दौरान हुई घटनाओं का विस्तार से चित्रण किया। इस मौके पर हरिनाम संकीर्तन सभा के सेवादार प्यारा सिंह, शिव शशि कंवर आदि ने बताया कि हर वर्ष की भांति धर्मपुर के किरणी ढिग मंदिर में धार्मिक समागम होता है। कथा समय रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक है । 17 मई तक जारी रहेगी। कथा उपरांत श्रद्धालुओ के लिय भोजन की व्यवस्था की गई है। 17 मई को समापन के मौके पर बिशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है।