जम्मू-कश्मीर: मां वैष्णो देवी मार्ग पर शनिवार शाम को भारी बारिश हुई है। ऐसे में 18 दिन के बाद आज यात्रा शुरु होने वाली थी परंतु उसको फिर से स्थगित कर दिया गया है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि मौसम की स्थिति को देखते और रास्ते की सुरक्षा का आकलन करने के बाद यात्रा फिर से शुरु करने का फैसला किया जाएगा।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਭਾਰੀ ਬਾਰਿਸ਼ ਕਾਰਨ ਵੈਸ਼ਨੋ ਦੇਵੀ ਯਾਤਰਾ ਫ਼ਿਰ ਮੁਲਤਵੀ, ਸ਼ਰਧਾਲੂ ਨਿਰਾਸ਼
शनिवार को सुबह जो श्रद्धालु कटड़ा पहुंचे थे उन्हें निराश होकर अचानक मौसम बिगड़ने के कारण वापिस लौटना पड़ा। बता दें कि 26 अगस्त को अर्द्धकुंवारी मार्ग पर भूस्खलन हुआ था जिसमें 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से यात्रा को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया था। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी हल्की से तेज बारिश हो सकती है।
Read in English:
Vaishno Devi Yatra Postponed Again Amid Continuous Rainfall in Jammu Region
एक्स पर दी जानकारी श्राइन बोर्ड ने जानकारी
श्राइन बोर्ड ने रात को करीब 8:00 बजे एक्स हैंडल पर यात्रा स्थगित करने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि- ‘भवन और यात्रा मार्ग पर लगातार हो रही बारिश के चलते 14 सितंबर से शुरु होने वाली श्री माता वैष्णो देवी यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। भक्तों से यह अनुरोध है कि वह अगले आधिकारिक आदेश की प्रतीक्षा करें’।
जय माता दी!
भवन और यात्रा मार्ग पर लगातार हो रही बारिश के कारण 14 सितंबर (रविवार) से शुरू होने वाली श्री माता वैष्णो देवी यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। भक्तों से अनुरोध है कि वह अगले आधिकारिक आदेश की प्रतीक्षा करें।@OfficeOfLGJandK @diprjk— Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board (@OfficialSMVDSB) September 13, 2025
श्रद्धालुओं को अब फिर से यात्रा के लिए इंतजार करना पड़ेगा। शाम को शुरु हुई बारिश देर रात तक भवन और सभी मार्गों में रुक-रुक कर जारी थी। कटड़ा में भी तेज बारिश हो रही है। कटड़ा में श्रद्धालु वैष्णो देवी दर्शन के लिए पहुंचे थे परंतु यात्रा स्थगित होने के कारण उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। कुछ श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही घर वापिस आऩे लगे हैं।
यात्रा को लेकर सभी काफी उत्साहित थे परंतु शाम को हुई अचानक बारिश के चलते यात्रा स्थगित हो गई। यात्रा मार्ग पर बोर्ड के आपदा प्रबंधन दल और अधिकारी बैटरी कार मार्ग और पारंपरिक मार्ग की पूरी जानकारी ले रहे हैं। ऐसी सूचना मिली है कि बैटरी कार मार्ग पर कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में पहाड़ से पत्थर गिरे हैं।
मौसम ठीक होने पर शुरु होगी यात्रा
अर्द्धुकुंवारी मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण उस क्षेत्र में पानी जमा हुआ है। श्राइन बोर्ड के अनुसार, अगले सोमवार तक मौसम सुधरेगा तो ही यात्रा फिर से शुरु होगी। बोर्ड ने यह पहले साफ कर दिया है कि मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए ही यात्रा सुचारु तौर पर शुरु होगी।