विधायक राम कुमार ने भी दिया जोड़ों को आर्शिवाद
बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी के दशहरा ग्राउंड में श्री राम सेवा समिति की ओर से आयोजित 11 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराया। यह सभी जोड़े आर्थिक दृष्टि से कमजोर थे। इनके माता पिता इनका विवाह करने में असमर्थ थे। समिति के प्रधान रोशनलाल तायल, सचिव रमन गुप्ता, निशांत कुंडलस, रवि गर्ग, मोहित गोयल, राजेश जिंदल, गुरपाल लुबाना के नेतृत्व में कमेटी ने इस जोड़ों का चयन किया और सोमवार को दशहरा मैदान में इस सभी जोड़ों का विधिवत रूप से विवाह कराया गया।
समिति के अध्यक्ष रोशनलाल तायल ने बताया कि उनकी कमेटी को बने हुए एक साल हुआ है। यह पहला मौका है जब उन्होंने सामुहिक विवाह कराया है। इस सामुहिक विवाह पर26 लाख रुपये व्यय हुए है। जिसमें सभी जोड़ों को 75 प्रकार का घरेलू जरूरत का सामान दिया गया है। पिछले एक साल से समिति की ओर से बिग बाजार कंपलेक्स में भंडारे का आयोजन हर माह किया जाता रहा। वह अगले वर्ष इसी तरह से यह कार्यक्रम जारी रखेंगे। और कही पर भी प्राकृतिक आपदा के दौरान उनके सहयोग की जरूरत पड़ती है तो वह अवश्य ही कराएंगे।
इस मौके पर दून के विधायक राम कुमार चौधरी, पूर्व नप अध्यक्ष चौधरी मदन लाल, सुरजीत चौधरी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुरमैल चौधरी ने इन सामुहिक विवाह में पहुंच कर नव दंपत्तियों को आर्शिवाद दिया।
दून के विधायक राम कुमार ने श्री राम सेवा समिति की ओर से किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सामाजिक समरसता, सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं और जरूरतमंद वर्ग को सम्मानजनक जीवन की दिशा में प्रेरित करते हैं।