ऊना/सुशील पंडित: श्री राम लीला कमेटी ऊना द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जी की विशाल शोभा यात्रा व ध्वजारोहण का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाएगा। यह शोभा यात्रा आगामी 26 अगस्त को शहर में निकाली जाएगी। इस आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शोभा यात्रा का शुभारंभ ऊना के जिलाधीश जतिन लाल द्वारा किया जाएगा। इसके लिए कमेटी सदस्यों ने डीसी को निमंत्रण दे दिया है।
शोभा यात्रा श्री सतानत धर्म सराएं, पुल वाला बाजार ऊना से आरंभ होकर मेन बाजार, रोटरी चौक, बस स्टैंड, तथा रेड लाइट चौंक से होते हुए श्री राम लीला मैदान ऊना में पहुंचेगी, जहां पर धार्मिक अनुष्ठानों एवं भक्ति-भाव से ओतप्रोत कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। श्री राम लीला कमेटी ऊना के चेयरमैन प्रिंस राजपूत ने बताया कि इस वर्ष की शोभा यात्रा को विशेष बनाने के लिए विभिन्न शहरों से कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।
जालंधर, कपूरथला, दिल्ली, करनाल और लुधियाना से नामी कलाकार पधारेंगे, जो अपनी भक्ति प्रस्तुतियों से माहौल को और अधिक आध्यात्मिक एवं भक्तिमय बना देंगे। इस अवसर कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कपिला, संरक्षक राजिंद्र वशिष्ठ, उपाध्यक्ष चंद्र ठाकुर, महासचिव डॉ. सुभाष शर्मा, मुख्य सलाहकार अनिल वशिष्ट, अश्वनी जैतिक, हरिओम गुप्ता, संरक्षक राज कुमार वशिष्ठ, रघु पुरी, नवीन पुरी, कार्तिक शर्मा, गोपाल शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।