खरड़ः मोरिंडा में गोलियां चलने की घटना सामने आई है, जहां सासंद चरणजीत सिंह चन्नी के आवास के पास गोलियां चली है। मामूली बात को लेकर गोलियां चलाकर सुरिंदर सिंह फरार हो गया। वहीं व्यक्ति ने बताया कि गोली चलने के दौरान उसने कुलविंदर सिंह काली को पकड़ कर खींच लिया। जिसके कारण गोली लगने से उसका बचाव रहा।
पीड़ित ने कहा कि अगर वह उसे ना खींचता तो उसे गोली लग सकती थी। कुलविंदर ने बताया कि सुरिंदर ने ढोलन माजरे का रहने वाला सुरिंदर सिंह से स्विफ्ट गाड़ी खरीदी थी। इस मामले में दस्तावेज देने को लेकर टाल-माटौल कर रहा था। जिसके बाद वह आज दस्तावेज लेने के लिए आए तो सुरिंदर ने उसे सासंद चन्नी की कोठी के बाहर रूकने के लिए कहा।
जिसके बाद वहां आकर सुरिंदर ने उस पर गोली चला दी, गनीमत यह रही कि गोली चलने के दौरान साथी ने उसे खींच लिया। जिसके बाद घटना की सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरिंदर को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से पिस्तौल भी बरामद कर ली। पुलिस सुरिंदर को थाने ले गई और पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं पीड़ित ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।