फगवाड़ाः जालंधर के पड़ोसी जिले फगवाड़ा में गोलियां चलने की घटना सामने आई है। जहां होशियारपुर रोड स्थित सुधीर स्वीट शॉप पर सुबह गोलियां चलाकर हमलावार फरार हो गए। घटना कोे लेकर इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 6.45 बजे दुकान खुलने के महज 15 मिनट बाद ही अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। जानकारी के अनुसार हमलावरों ने दुकान पर 7 से 8 राउंड गोलियां चलाईं।
गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश मौके पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदार से मुलाकात की। उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए है। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल हमलावरों की पहचान और वारदात के कारणों की जांच जारी है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी माधवी शर्मा ने बताया कि अज्ञात हमलावारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दुकानदार के बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। एसपी ने कहाकि एक्टिवा पर सवार 3 नौजवानों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। बता दें कि आज लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में सीएम मान का दौरा है। ऐसे में सुबह सुबह गोलियां चलनी पुलिस प्रशासन की कार्रगुजारी को सवालों के घेरे में खड़ी कर रही है। एसपी ने कहाकि दुकादार के मैनेजर के बयानों पर केस दर्ज किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि हमलावार एक पर्ची भी फेंककर गए हैं। ऐसे में गोलियां चलने की घटना को फिरौती के साथ भी जोड़ा जा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की जा रही। दूसरी ओर दुकानदार ने घटना को लेकर मीडिया को बयान देने से मना कर दिया। एसपी का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें तैनात की जा रही है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।