मेरठः यूपी के मेरठ में नौचंदी थानाक्षेत्र में हापुड़ अड्डे पर देर रात करीब 11.30 बाइक सवार हमलावरों ने व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में मृतक के सीने में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय जुनैद पुत्र इशाक के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैकि शराब नहीं देने पर हुए विवाद के बाद दो आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर सीओ सिविल लाइन और 2 थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। इस घटना को लेकर स्वॉट टीम को भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। बताया जा रहा हैकि परिवार में 4 भाई और 4 बहन हैं। जुनैद दूसरे नंबर का है और इससे बड़ा भाई जावेद है।
जुनैद का 12 दिन पहले कमेला रोड निवासी युवती से निकाह तय हुआ था। सोमवार रात करीब 11.30 बजे जुनैद हापुड़ अड्डे चौराहे के पास युग अस्पताल के सामने शराब पी रहा था। जुनैद के साथ उसका दोस्त भी था। इसी दौरान सलमान और सुहैल भी पहुंच गए। सलमान ने जुनैद से शराब मांगी। जुनैद ने विरोध किया और शराब देने से मना कर दिया। इसको लेकर विवाद हो गया और सलमान ने तमंचे से जुनैद के सीने में गोली मार दी। घायल को मेडिकल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी और दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। वारदात की सीसीटीवी फुटेज जुटा ली गई है। हत्यारोपी सलमान और सुहैल की तलाश में टीम दबिश दे रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है। जुनैद के बड़े भाई जावेद ने सलमान और सुहैल को नामजद करते हुए देर रात तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज किया है।
मौके पर मौजूद और हिरासत में लिए जुनैद के दोस्त को साथ लेकर पुलिस व स्वॉट टीम ने घटनास्थल पर छानबीन की। देररात करीब 1.30 बजे तक आरोपी पकड़े नहीं गए। जुनैद की हत्या की जानकारी मिली तो मोहल्ले में मातम पसर गया। परिजनों ने हंगामा कर दिया। लिसाड़ी गेट पुलिस को आरोपियों की तलाश में लगाया गया। वहीं, एक टीम को जुनैद के घर पर लगाया गया, ताकि कोई विवाद या बड़ा हंगामा न हो जाए। दूसरी ओर परिवार के कुछ लोगों को रात के समय ही पुलिस लेकर मेडिकल कॉलेज आई।