लुधियानाः फिरोजपुर रोड स्थित करियाने की दुकान से व्यक्ति ने चोरी की। इस घटना का जब दुकान के मालिक संजीव गर्ग को पता चला तो उसने तुरंत युवक को काबू कर लिया। दुकानदार ने बताया कि युवक सामान लेने के बहाने दुकान के अंदर प्रवेश करता है। इस दौरान वह करियाने का सामान चोरी कर फरार हो गया। जब उसे इस पर शक हुआ तो उसने उस पर नजर रखना शुरू कर दी। जिसके बाद दुकानदार ने आज उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार ने कहा कि व्यक्ति ने न्यूज चैनल का नाम लेते हुए कहा कि वहां मैडम ने तिलचोली मांगी है। दुकानदार ने उसने मना करते हुए कहा कि वह तिलचौली नहीं बनाते है। जिसके बाद वह कभी दुकान के कर्मियों को बातो में उलझाकर सामान चोरी कर चुका है। दुकान मालिक ने कहा कि उनके पास काफी दिनों से चोरी करने की वीडियो भी मौजूद है। उक्त व्यक्ति पिछले डेढ महीने से दुकान पर आता था और घटना में वारदात को अंजाम देने के दौरान एक व्यक्ति दुकान के बाहर खड़ा हो जाता है।
आज भी उक्त चोर दुकान में सामान लेने के दौरान दुकान के कर्मियों को बातों में उलझाकर सामान चोरी कर रहा था, जिसे दुकान मालिक ने रंगे हाथों काबू करके घटना की सूचना थाना 5 की पुलिस को दी। दुकान मालिक ने बताया कि चोर ने वारादात को कबूल कर लिया है। जिसके बाद पुलिस चोर को काबू करके थाने ले गई और मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।