चंडीगढ़ः त्यौहारी सीजन खत्म होने के बाद वेरका ने ग्राहकों को झटका दिया। वेरका ने लस्सी के दामों में बढ़ौतरी कर दी है। वेरका ने लस्सी के पैकेट 5 रुपये बढ़ौतरी करते हुए पैकट को 800 मिलीलीटर की जगह अब 900 मिलीलीटर कर दिया है। पंजाब और चंडीगढ़ में अब लस्सी का पैकेट 30 के बजाय 35 रुपये में मिलेगा। नई पैकिंग शनिवार से ही मार्केट में उपलब्ध है। जबकि दिल्ली एनसीआर और अन्य राज्यों में यह पैकिंग 40 रुपए में बिकेगी।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
उधर, सीएम भगवंत मान ने वेरका के दूध और अन्य उत्पादों की कीमतों में कटौती करने की घोषणा करते हुए संशोधित कीमतें 22 सितंबर से लागू करने का ऐलान किया था। जो कि केंद्र सरकार के जीएसटी 2.0 के अनुसार होंगी। सीएम ने कहा था कि वेरका किसान सहकारी संस्था मिल्कफेड का एक भरोसेमंद ब्रांड है। वेरका ने अपने दूध और दुग्ध उत्पादों की लोकप्रिय श्रेणी की कीमतों में महत्वपूर्ण कमी करने का निर्णय लिया है। 22 सितंबर से उपभोक्ताओं को वेरका घी 30 से 35 रुपए प्रति लीटर/किलोग्राम सस्ता हो जाएगा।
इसके अलावा टेबल बटर की कीमत 30 रुपए प्रति किलो, अन साल्टेड बटर की कीमत 35 रुपए प्रति किलो, प्रोसेस्ड पनीर की कीमत 20 रुपए प्रति किलो और यूएचटी दूध (स्टैंडर्ड, टोंड और डबल टोंड) की कीमत 2 रुपए प्रति लीटर घटाई जाएगी। आइसक्रीम (गैलन, ब्रिक और टब) जैसे अन्य उत्पादों की कीमतों में भी 10 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई है और पनीर की कीमत भी 15 रुपए प्रति किलो घटाई जाएगी।