कुरुक्षेत्र: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रिश्वत के मामले में एसएचओ को गिरफ्तार किया है। दरअसल, टीम ने पीड़ित की शिकायत पर जाल बिछाया था। जिसके बाद एसीबी की टीम ने थाना प्रभारी उप निरीक्षक विनय कुमार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, सिल्वर सिटी के रहने वाले सागर व उसके पार्टनर की लाडवा में एक बैटरी फैक्टरी थी, जिसमें पैसे को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था।
मामला अदालत में पहुंचा तो सागर को पेश होने के सम्मन जारी हुए थे। सागर फिलहाल विदेश में हैं लेकिन थाना प्रभारी ने इसी मामले में रिश्वत की मांग की थी। वहीं विजिलेंस निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया पंचकूला स्थित टोल-फ्री नंबर पर अनिल कुमार नाम के व्यक्ति ने सूचना दी कि कुरुक्षेत्र का शहर थाना प्रभारी एक सिविल मामले में अदालत से नोटिस जारी होने के बाद उनके रिश्तेदारों को गिरफ्तारी की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में राहत पाने के लिए उन्होंने 5 लाख रुपये की मांग की है। इसमें से 3 लाख रुपये एसएचओ ले भी चुका है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी थाना प्रभारी सिल्वर सिटी में रहने वाले उनके रिश्तेदार सागर से रिश्वत की मांग कर रहा था। सागर के विदेश में होने के चलते आरोपी थाना प्रभारी ने कहा कि वह उसकी जगह उनके परिवार वालों को मामले में फंसाकर गिरफ्तार कर लेगा। शिकायत मिलते ही कंट्रोल रूम ने जिला विजिलेंस टीम को अलर्ट किया। टीम ने शिकायतकर्ता को रंगे हुए 50 हजार रुपये के नोट दिए और थाना प्रभारी के निर्देशानुसार सर्किट हाउस के पास भेजा।
आरोपी थाना प्रभारी अपनी सरकारी गाड़ी में पहुंचा और शिकायतकर्ता से रुपये लेकर अपनी जेब में रख लिए। उसी समय एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। तलाशी में उसकी पैंट की दाहिनी जेब से रंग लगे नोट बरामद हुए। इस मामले में पुलिस देर रात तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। पुलिस अधीक्षक और विभागीय प्रवक्ता से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों ने फोन नहीं उठाया।
