समूह में भी शिवालिक सांईस स्कूल ने ही मारी बाजी
भारत विकास परिषद की ओर से खरूणी में आयोजित किया कार्यक्रम
बद्दी/सचिन बैंसल: भारत विकास परिषद की बद्दी शाखा की ओर से आयोजित भारत को जानो व समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारत को जानो व समूह गान में शिवालिक स्कूल खरूणी का दबदबा रहा। शिवालिक स्कूल खरूणी में आयोजित भारत को जानों प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में शिवालिक साईं स्कूल पहले, बीआरडी स्कूल दूसरे तथा क्रिसेंट मून स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग में शिवालिक स्कूल साईंस की छात्राएं पहले, बीआरडी दूसरे तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खेड़ा तीसरे स्थान पर रहा। इस प्रतयिोगिता का सफल आयोजन के लिए संस्था के अध्यक्ष रमन कौशल, महाचिव देवव्रत यादव, राकेश यादव व नीरज गुप्ता का विशेष योगदान रहा। यह प्रतियोगिता स्क्रीन की मद्द से कराई गई। देवव्रत यादव ने दमदार मंच का संचालन किया।
समूह गान में शिवालिक साईंस स्कूल ने प्रथम, बद्दी इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय तथा डीबी पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान रहा। संजना शर्मा, कमल कांत व विजय कुमार शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। समारोह के मुख्य अतिथि जेसिका पेपर कंपनी के एमडी हितेश कठवाल व जेसिका प्रोपेक कंपनी के एमडी रविंद्र गुलेरिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। दोनों अतिथियों ने समारोह में अव्वल रहने वाले स्कूलों को स्मृति चिंह दे कर सम्मानित किया गया। परिषद के अध्यक्ष रमन कौशल ने बताया कि भारत को जानों प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले स्कूल पांवटा साहिब में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जबकि समूह गान प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले छात्र बद्दी के शिवालिक सांईस स्कूल में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।