स्किट में प्रथम व मैथ ओलंपियाड के सीनियर वर्ग में दूसरा स्थान
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
बद्दी/सचिन बैंसल: कांगड़ा के ढलियारा में आयोजित 32वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में शिवालिक सांइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरूणी के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। स्कूल के होनहार विद्यार्थी पलक, दीक्षा, आकृति, सहज, रिशि, विकास, निलेश व मानिक ने स्किट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। मैथ ओलंपियाड के सीनियर वर्ग में हरमन दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा पलक को बैस्ट एक्टर व मनीष शर्मा को बैस्ट डायरेक्टर के खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सभी विजेता छात्रों को सम्मानित किया।
स्कूल की प्रधानाचार्या समेंथा सैनी ने सभी विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करना स्कूल के लिए गर्व का विषय है। इससे पूर्व जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी स्कूल का प्रदर्शन अच्छा रहा और अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी स्कूल ने अपना दबदबा कायम रखा । उन्होंने इसका श्रेय स्कूल स्टाफ एवं विजेता छात्रों को दिया है। बाल विज्ञान कांग्रेस के अलावा स्कूल का दसवीं एवं जमा दो का परीक्षा परिणाम भी काफी अच्छा रहा ।