करनाल: शिव शक्ति राइस मिल की तीन मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मलबे के नीचे 20-25 मजदूर दबे होने की सूचना है। फिलहाल बताया जा रहा है कि मलबे में दबने से तीन मजदूरों की मौत होने की पुष्टि हुई है। इमारत गिरने से हुए हादसे के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस और रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। राइस मिल की तीन मंजिला इमारत गिरने पर सवाल उठने लगे हैं। तीन मंजिला इमारत में 200 मजदूर रहते थे। फिलहाल बिल्डिंग के गिरने के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।