टीचर 5 साल से चला रहा सेवा का क्रम
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के गांव खुरवाई निवासी शिवकुमार शर्मा पिछले पांच वर्षों से स्टुडेंट्स को निशुल्क कोचिंग देकर पुण्य कमा रहे हैं। जेबीटी के पद पर कार्यरत शिव शर्मा प्रतिदिन शाम को 6 बजे से 8 बजे तक सैनिक स्कूल और नवोदय स्कूल में दाखिला देने के टेस्ट के लिए बच्चों को निशुल्क तैयारी करवा रहे है । ये निष्काम सेवा का क्रम पिछ्ले 5 वर्षों से चला आ रहा हैं । इस बार उनके कोचिंग दिए 39 बच्चों में से 19 बच्चे सैनिक स्कूल में दाखिला लेने के लिए चयनित हुए हैं । इन बच्चों में वंश, प्रणव, शिवांगी ,कशिश, रीता, आदित्य, कृति, आयुष, आरव, एंजेल, दिशा, आराध्य, नव्या,और तुषार अभय ,इशांत ,समर, आरुष और अनन्या के नाम शामिल हैं । इन सब बच्चों के माता-पिता ने शिव कुमार शर्मा का धन्यवाद किया है।
शिवकुमार शर्मा का कहना है कि कोई भी कार्य बिना स्वार्थ से करने से मुझे आनंद की अनुभूति होती है । अब वह ऑनलाइन बच्चों को नवोदय स्कूल में दाखिला लेने की तैयारी करवा रहा है। जिस की परीक्षा 28 अप्रैल को है जो बच्चे निशुल्क तैयारी करवाने के इच्छुक हैं वे उनके साथ संपर्क स्थापित कर सकते हैं।।