जालंधर (Ens): बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इक कुड़ी की प्रमोशन्स में व्यस्त हैं। इसी बीच एक्ट्रेस आज दोपहर जालंधर के होटल में पहुंची। इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ मुलाकात की। उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म इक कुड़ी को लेकर बात की। इसके साथ ही बिग बॉस 19 में नजर आ रहे भाई शहबाज के लिए वोट अपील भी की।
🎬 Shehnaaz Gill promotes Ik Kudi in Jalandhar, meets fans, backs brother Shehbaz in Bigg Boss 19, and revisits Lovely University to relive old memories. ❤️#ShehnaazGill #punjabisinger #LatestNews #IkkKudi #IkkKudiOn31Oct #PunjabNews pic.twitter.com/IIoPT55JMt
— Encounter India (@Encounter_India) October 26, 2025
फैंस ने बनाए शहनाज के हेंड मेड स्कैच
जालंधर के होटल में पहुंची शहनाज से मिलने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस को पैंसिल से बनाए हुए हेंड मेड स्कैच भी दिए। शहनाज ने अपने फैंस को ऑटोग्राफ दिए। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें एक ही स्कैच पसंद आया है और इसको वो रख लेंगी।
लवली यूनिवर्सिटी भी पहुंची थी शहनाज
शहनाज अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए बीते दिन लवली यूनिवर्सिटी भी पहुंची थी। यहां उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान यादों को ताजा किया। शहनाज यूनिवर्सिटी की एलुमिनी का हिस्सा है। इस दौरान वह पुराने स्टूडेंट्स के साथ भी मिली। एक्ट्रेस ने कहा कि जालंधर आकर एक बार फिर से उनकी यादें ताजा हो गई है। यूनिवर्सिटी में उन्होंने बहुत सुनहरा दौरान बिताया है।
ईस्टवुड विलेज भी पहुंची थी एक्ट्रेस
बीती रात एक्ट्रेस जालंधर-फगवाड़ा रोड़ पर स्थित ईस्टवुड विलेज पहुंची थी। वहां पर उन्होंने फैंस को फिल्म देखने की अपील की। इसके बाद वह अपनी आने वाली फिल्म के गीतों पर भी खूब नाची और फैंस के साथ काफी सेल्फियां भी ली।