नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार ने 20 अगस्त 2025 को फ्लैट शुरुआत की। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 111 अंकों की गिरावट के साथ 81,671.47 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 14.85 अंकों की गिरावट के साथ 24,965.80 पर शुरू हुआ। सोमवार और मंगलवार दोनों दिन बाजार में तेजी देखने को मिली थी। मंगलवार को सेंसेक्स 370.64 अंक चढ़कर 81,644.39 पर और निफ्टी 103.70 अंक बढ़कर 24,980.65 पर बंद हुआ था।
आज ओपनिंग में सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से केवल 10 शेयर बढ़त में रहे, जबकि 18 गिरावट में और 2 बिना बदलाव के खुले। निफ्टी 50 की 50 कंपनियों में से 14 शेयर हरे निशान में और 36 लाल निशान में खुले। शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल का शेयर सबसे ज्यादा 1.50% चढ़ा, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 0.68% गिरा। कुल मिलाकर, आज बाजार की शुरुआत मिश्रित रही सेंसेक्स ने हल्की बढ़त दिखाई लेकिन निफ्टी पर दबाव बना रहा।
बुधवार को सेंसेक्स की कुछ कंपनियों ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। इसमें एनटीपीसी के शेयर 0.75%, इंफोसिस 0.59%, बीईएल 0.50%, एटरनल 0.48%, सनफार्मा 0.30%, मारुति सुजुकी 0.26%, पावरग्रिड 0.07%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.01% और बजाज फिनसर्व 0.01% की तेजी में खुले। दूसरी ओर, कई बड़ी कंपनियों के शेयर लाल निशान में खुले। एचसीएल टेक 0.64%, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.63%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.55%, बजाज फाइनेंस 0.45%, टाइटन 0.40%, ट्रेंट 0.39%, एशियन पेंट्स 0.36%, टाटा मोटर्स 0.34%, आईसीआईसीआई बैंक 0.31%, एलएंडटी 0.26%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.25%, टाटा स्टील 0.25%, अडाणी पोर्ट्स 0.18%, एसबीआई 0.16%, एचडीएफसी बैंक 0.15%, आईटीसी 0.15% और टेक महिंद्रा 0.13% की गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ।