बिजनेसः महीने के अंतिम दिन शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ग्लोबल मार्केट का असर शुरुआती कारोबार पर भी साफ दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों इंडेक्स आज मामूली तेजी के साथ खुले। हालांकि प्री-ओपनिंग की तेजी लंबे समय तक टिक नहीं सकी। सेंसेक्स 192.85 अंक (0.24%) गिरकर 80,095.53 पर आ गया। निफ्टी 60.50 अंक (0.25%) टूटकर 24,275.45 पर पहुंच गया। यानि शुरुआती घंटे में ही दोनों इंडेक्स ने सपाट से कमजोरी की ओर रुख कर लिया।
बीते दो कारोबारी दिन मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। सोमवार को सेंसेक्स में 1,005 अंक की जोरदार छलांग लगी थी और यह 80,218.37 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 289 अंक उछलकर 24,328.50 तक पहुंच गया था।
एथर एनर्जी के IPO में निवेश का आज आखिरी दिन
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी का IPO कल यानी 28 अप्रैल से ओपन है। निवेशक इसके लिए 30 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे। इस IPO का इश्यू प्राइस ₹304-₹321 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए 8.18 करोड़ शेयर्स बेचकर ₹8,750 करोड़ जुटाना चाहती है।