बिजनेसः भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार के सत्र की शुरुआत सपाट रुख के साथ की। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty लाल रंग के निशान पर खुले और शुरुआती कारोबार में धीमे नजर आए। सेंसेक्स 0.12% की गिरावट के साथ 80,508 पर खुला, जबकि निफ्टी 0.09% की गिरावट के साथ 24,563 पर फिसल गया। निफ्टी बैंक भी 0.13% की गिरावट के साथ 55,441.10 पर लाल निशान में शुरू हुआ।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 30 पैक में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, कोटक बैंक शामिल थे। आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, सन फार्मा, आईटीसी जैसे स्टॉक दबाव में रहे, जिससे वे सुबह के सत्र के प्रमुख घाटे वाले शेयर बन गए।
ब्लूस्टोन ज्वेलरी के IPO में निवेश का आज दूसरा दिन
ब्लूस्टोन’ ब्रांड नाम से मॉडर्न स्टाइल ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड (BJLL) का IPO कल यानी 11 अगस्त से ओपन हो गया है। निवेशक इस IPO के लिए कल यानी 13 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे।
निवेशक इस इश्यू के लिए 13 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। 19 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। कंपनी इस IPO के जरिए 1,540.65 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।