बिजनेसः भारतीय शेयर बाजार की सोमवार को शुरुआत पॉजिटिव हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक Sensex-Nifty हरे रंग के निशान पर कारोबार करते नजर आए। सुबह 9:20 बजे (आईएसटी) तक, निफ्टी 50 0.08% बढ़कर 24,675.3 पर था, जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.06% बढ़कर 80,461.08 पर पहुंच गया। वहीं बैंक निफ्टी भी 71 अंकों की तेजी के साथ 54460 पर खुला। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर्स में तेजी और 9 शेयर्स में गिरावट है।
NSE के मेटल और PSU बैंक सेक्टर में 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो, IT, मीडिया, फार्मा, रियल्टी और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी तेजी है। सिर्फ FMCG सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है।
शेयर बाजार में आज से खुलेंगे तीन IPO
लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन कंपनी ग्लॉटिस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज (सोमवार) से ओपन होगा। इसके अलावा 29 सितंबर से ही फैबटेक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स लिमिटेड के इश्यू भी पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।
ग्लॉटिस इस इश्यू के जरिए 307 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 160 करोड़ रुपए के 1.24 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 147 करोड़ रुपए के 1.14 शेयर बेच रहे हैं। वहीं फैबटेक टेक्नोलॉजीज का IPO से 230.35 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है। इसके लिए कंपनी 1.21 करोड़ फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है।
इसके अलावा लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन कंपनी ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स इश्यू से 122.31 करोड़ रुपए जुटाएगी। IPO में ओम फ्रेट कंपनी 24.44 करोड़ रुपए के 18 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं ओम फ्रेट के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 97.88 करोड़ रुपए के 73 लाख शेयर बेच रहे हैं।