बिजनेसः शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट पाई जा रही है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 84,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की गिरावट है, ये 25,950 पर कारोबार कर रहा है। आज फाइनेंस, IT और मेटल शेयर्स में गिरावट है।
सोमवार को सेंसेक्स 388.17 अंक की तेजी के साथ 84,950.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 103.40 अंक की तेजी के साथ 26,013.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को एनएसई पर 3,253 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1651 शेयर तेजी, 1523 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा, 79 शेयरों के रेट में कोई अंतर नहीं आया।
17 नवंबर को विदेशी निवेशक (FIIs) ने ₹771 करोड़ और घरेलू निवेशक (DIIs- हमारे देश के बड़े फंड) ने ₹1,200 करोड़ के शेयर खरीदे। इस महीने अब तक- FIIs ने ₹13,210 करोड़ के शेयर बेचे, DIIs ने ₹42,817 करोड़ के शेयर खरीदे।
कल से ओपन होगा एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी का IPO
एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी का IPO 19 नवंबर को खुलेगा और 21 नवंबर को बंद होगा। यह बुक-बिल्ट इश्यू ₹500 करोड़ का है, जिसमें 1.50 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू ₹180 करोड़ का है। साथ ही, 2.67 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) ₹320 करोड़ का होगा। प्राइस बैंड ₹114 से ₹120 प्रति शेयर रखा गया है।