चंडीगढ़ः शहर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहां, कार के वाइपर से पानी गिरने के चलते हुए विवाद के बाद बाइक सवार युवकों ने एक बुजुर्ग को उसकी बेटियों के सामने ही लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। इस दौरान भारी हंगामा हुआ और लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। वहीं बुजुर्ग की बेटियां अपने छोटे से बच्चे को लेकर अपने पिता को बचाने की जदोजहद करती रहीं। बाद में लोगों ने मामले को शांत करवाया। वहीं महिलाओं ने इंसाफ की मांग की है। लोगों ने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शर्मनाक!, 2 युवकों ने बुजुर्ग को बेटियों के सामने ला-तों से पी-टा, हुआ भारी हंगा-मा, देखें वीडियो
NEWS:https://t.co/AdMzZCPBfu#ElderAbuse #बुजुर्गपरहिंसा #ViralVideo #CrimeNews #PublicOutrage #BreakingNews pic.twitter.com/9YFR0Bghps— Encounter India (@Encounter_India) December 17, 2025
वीडियो मुताबिक, 2 युवक बेखोफ आते हैं और सड़क पर अपनी गुंडागर्दी दिखाते हुए कार के सामने मोटरसाइकिल रोककर बुजुर्ग ड्राइवर को बाहर निकालते ही घूंसे और हेलमेट से पीटना शुरू कर देते हैं। बीच-बचाव करने आई बेटियों को भी वह नहीं बख्शते और उनसे भी हाथापाई करते हैं। इस हमले में बुजुर्ग घायल हो गया, जिससे बेटियां अभी भी सदमे में हैं।
घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बुजुर्ग राम स्वार्थ के साथ हुई, जो सेक्टर 24 के एक प्राइवेट होटल से अपने रिश्तेदार की शादी के लिए निकले थे। इस दौरान उनके साथ उनकी बेटियां अनुप्रिया नूतन, अनीशा और उनकी 3 साल की पोती थे। पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के पास आगे की खिड़की पर धूल जम गई थी, जिसे साफ करने के लिए उन्होंने कार के वाइपर का इस्तेमाल किया। इस दौरान कार के पीछे मोटरसाइकिल पर एक युवक आ रहा था, जिसके पीछे एक महिला बैठी थी।
पानी उस व्यक्ति पर गिरा, जिसे बहुत गुस्सा आया और उसने आगे बढ़कर अपनी मोटरसाइकिल कार के सामने खड़ी कर दी ताकि कार वाले को रोका जा सके और उससे अपनी बहस सुलझाई जा सके, लेकिन देखते ही देखते उनमें झगड़ा हो गया। कार वाला बाहर निकला तो फिर झगड़ा हाथापाई में बदल गया। किसी ने झगड़े का वीडियो बना लिया जिसमें वह बुजुर्ग को बुरी तरह लात-घुसों से पीटता नजर आ रहा है। राहगीरों ने भी झगड़ा रोकने के लिए बीच-बचाव किया, लेकिन किसी ने नहीं सुना। बाद में लोगों ने झगड़ा शांत करवाया।