मुंबई: अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में पुलिस की वर्दी से जुड़ी एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। सात रास्ता इलाके में एक 12 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है जिसके कारण पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह चौंकाने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इससे उसकी गिरफ्तारी में खास भूमिका निभाई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो नाबालिग लड़की शनिवार को प्रसाद लेने के लिए अपनी इमारत से बाहर निकली थी। इसी दौरान 45 साल का एक पुलिस कांस्टेबल उसका पीछा करने लग गया। जब उसने लिफ्ट लेने की कोशिश की तो कांस्टबेल ने कथित तौर पर उसको रोक दिया। उसका हाथ पकड़ा और सीढ़ियों से ऊपर खींच लिया।
12 साल की बच्ची के साथ की छेड़छाड़
अग्रीपाड़ा पुलिस सूत्रों के अनुसार, नाबालिग लड़की प्रसाद लेने के लिए अपनी इमारत से बाहर निकली थी। तभ आस-पास के इलाके में मौजूद 45 साल के आरोपी ने उसका पीछा करना शुरु कर दिया। इस दौरान नाबालिग लड़की लिफ्ट में दाखिल हुई तो उसको कांस्टेबल ने कथित तौर पर रोक दिया और जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद वह उस लड़की को सीढ़ियों से ऊपर इमारत की पहली मंजिल पर ले गया। ताड़देव स्थित स्थानीय प्रशासन में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल को सात रास्ता इलाके में 12 साल की एक बच्ची से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को यह शर्मनाक घटना इस दौरान सामने आई जब बच्ची ने अपनी मां को इस बारे में बताया और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।
हिरासत में लिया गया कांस्टेबल
शिकायत के बाद अग्रीपाड़ा की पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 74 और 78 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 12 के अंतर्गत एक प्राथमिकी दर्ज की है। कांस्टेबल को रविवार को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना सीसीटीवी में कैद हुई है और अपराध में कांस्टेबल की भूमिक स्थापित करने के लिए फुटेज को जरुरी सबूत माना जा रहा है। वहीं मामले की जांच अभी भी चल रही है।