राजस्थान : राजस्थान से एक इनसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां महज 14 साल की एक लड़की का अपहरण कर उसे बंधक बना लिया गया। बाद में उसका सौदा करने का सिलसिला शुरू हुआ। नाबालिग लड़की को 3 राज्यों में 5 अलग-अलग लोगों को बेचा गया। इस दौरान खरीदारों ने उसके साथ रेप किया। पीड़िता किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से निकलकर जैसे-तैसे अपने घर लौटी। उसके बाद पीड़िता ने धम्बोला थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में अपहरण कर बेचने वाले मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक धम्बोला थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया की 14 वर्षीय नाबालिग ने 17 दिसंबर को थाने में आकर अपहरण, बेचने और रेप की रिपोर्ट दी थी। अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि एक साल पहले वो घर से दुकान समान लेने गई थी। इस दौरान उसे वहां अलवर निवासी गट्टूलाल अहारी मिला, जिसने उसे बाइक पर छोड़ने का कहा। वह उसके साथ बाइक पर सवार हो गई। लेकिन गट्टूलाल उसे घर छोड़ने की बजाय गुजरात के मोडासा इलाके इटाडी ले गया। वहां पर गट्टूलाल ने मंजू नाम की एक महिला के सहयोग से उसे भरत मकवाना को 55 हजार रुपये में बेच दिया।
गट्टूलाल पीड़िता का एक के बाद एक सौदा करता गया
इसके बाद करीब एक महीने तक भरत ने उसे अपने पास रखा। वहां से मंजू के सहयोग से नाबालिग को वापस लाया गया और उसे पुनावाडा निवासी मोहन डामोर को 55 हजार लेकर बेच दिया गया। मोहन ने उसे 2 माह तक अपनी पत्नी बनाकर रखा। उसके बाद एक अन्य महिला के सहयोग से गट्टूलाल ने उसे वापस लाकर रामा डामोर को बेच दिया। रामा ने उसे 3 माह तक पत्नी बनाकर रखा। 3 माह बाद उसे वापस गट्टूलाल को सौंप दिया गया। इसके बाद गट्टूलाल ने राजस्थान के बांसवाड़ा निवासी अपने भांजे लक्ष्मण के चचेरे भाई हकरू को बेच दिया। वहां पर हकरू ने उसे 2 माह तक रखते हुए उसके साथ रेप किया।
मौका देखकर भागी पीड़िता
नाबालिग के साथ अत्याचार का सिलसिला यहीं नहीं रुका। गट्टूलाल ने नाबालिग को बाद में मध्यप्रदेश निवासी कमल नाम के युवक को बेच दिया। कुछ दिन नाबालिग कमल की पत्नी बनकर रही। वहां पर एक दिन कमल नाबालिग को बाजार में समान लेने के लिए साथ ले गया। इस दौरान नाबालिग मौका देखकर एक होटल वाले के पास गई और अपनी पीड़ा बताई। होटल वाले ने पीड़िता को एमपी की बाजणा पुलिस को सुपुर्द कर दिया। उसके बाद पीड़िता ने धंबोला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज हो जाने पर पुलिस ने मुख्य आरोपी अलवर निवासी गट्टूलाल अहारी और पुनावाडा निवासी खरीदार मोहन डामोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।