उत्तर प्रदेश: आगरा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जमीनी विवाद के कारण विरोधियों ने एक नाबालिक के प्राइवेट पार्ट में लिखने वाला बॉलपेन डॉल दिया. नाबालिग मंदबुद्धि होने के कारण परिवार को आपबीती नहीं बता पाया. स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद माता पिता को घटना की जानकारी मिली. नाबालिग के चेकअप में पेट में डॉक्टरों को कोई वस्तु नजर आई. बाद में पता चला कि वो कलम है.
ताजगंज थाना क्षेत्र के गांव लकावली में रहने वाले दीवान सिंह ने अब आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. रिपोर्ट के मुताबिक 5 फरवरी को पीड़ित नाबालिग शाम 5 बजे घर आया. नाबालिग बुरी तरह सहमा हुआ था और उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे. परिजनों के पूछने पर भी उसने कुछ भी नहीं बताया.
उसके बाद से नाबालिग की तबीयत दिन पर दिन बिगड़ने लगी थी.हॉस्पिटल ले जाने पर जांच में पता लगा कि नाबालिग के पेट में कुछ नुकीली वस्तु है.इसके बाद उसे बसई मंडी स्थित पाठक हॉस्पिटल में रेफर किया गया. पाठक अस्पताल में उसका ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन में पेन को बाहर निकाला गया जिसे देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए. पेन की नुकीली तरफ का ऊपरी हिस्सा पेट की तरफ घुसा हुआ है. परिजनों ने नाबालिग से घटना के बारे में जानकरी ली. उसने बताया कि चाचा के लड़के राजेश, दिनेश, कुंज बिहारी, जयंती और पुष्पेंद्र ने उसके साथ मारपीट की. मारपीट करने के बाद उसके अंदर पेन डाल दिया.
दरअसल उसके पिता दीवान सिंह का उनके छोटे भाई के लड़कों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद की वजह से झगड़ा होने पर उन्होंने नाबालिग चचेरे भाई के साथ यह शर्मनाक हरकत की.
पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धाराओं 377, 147, 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने लैंगिक अपराध अधिनियम 3 और 4 को भी केस में जोड़ा है. ऑपरेशन के बाद पेन को बाहर निकाल दिया गया है. उसे अभी होश में नहीं आया है.