नई दिल्ली : पॉलिटीशियन बाबा सिद्दीकी को लेकर 12 अक्टूबर की शाम एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरी मुंबई सहित देश को हिलाकर रख दिया। मुंबई में शनिवार को बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाबा सिद्दीकी फिलहाल एनसीपी अजित गुट के नेता था और लंबे समय तक कांग्रेस में रहे थे. राजनीति के साथ-साथ बॉलीवुड और मुंबई में रहने वाले फिल्मी सितारों से उनके अच्छे ताल्लुकात थे।
उनकी हत्या के बाद बॉलीवुड में उनक करीबी सदमे में हैं, कई स्टार्स ने पोस्ट करके ना सिर्फ अपना दुख व्यक्त किया है बल्कि ऐसा करने वालों को सजा देने की मांग की है। बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल के पास उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर बाबा सिद्दीकी के ऊपर 3 गोलियां चलाई गईं। घटना के बाद तुरंत बाबा सिद्दीकी को अस्पताल ले जाया गया, जहां रात 11:30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया और फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया।
इस घटना की जानकारी से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। बाबा सिद्दीकी सिर्फ राजनीति जगत में ही नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया में भी वर्चस्व रखते थे। बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ उनका उठना-बैठना था। जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान और संजय दत्त जैसे सितारे भी शामिल हैं।
ये भी देखें:
Baba Siddique was sitting in this car when he was shot #BabaSiddique #shot #rip #gunshot #viralvideo #encounterbollywood #BabaSiddique #OviyaLeaked #VettaiyanBlockbuster #AliaBhatt pic.twitter.com/yHqPPOJu0i
— Encounter India (@Encounter_India) October 13, 2024