जालंधर, ENS: पंजाब में बाढ़ की समस्या को लेकर निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को बाढ़ पीड़ितों की सेवा करने के लिए हाईटेक एंबुलेंस भेंट की गई। इस मौके विशेष तौर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रो. हरजिंदर सिंह धामी पहुंचें, जिन्हें एंबुलेंस की चाबी भेंट की।
मीडिया से बात करते हुए धामी ने कहा कि पंजाब की इस मुश्किल घड़ी में हर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहा है। ऐसे में दानी सज्जन अपनी कमाई से दसवंद निकाल कर बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता करने में लगे हुए है। धामी ने कहा कि एसजीपीसी द्वारा लोगों तक यह हाइटेक एंबुलेंस पहुंचाने लिए उनकी ओर से डीजल मुहैया करवाया जाएंगा और खेती के लिए बीजों का भी प्रबंध किया जाएगा।
वहीं लोगों के टूटे घरों को फिर से बनाने के लिए एसजीपीसी भी अपने समर्थ के हिसाब से सेवा निभाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि त्यौहारी सीजन में पंजाब का माहौल खराब करने वाले लोगों से सुचेत रहे। उन्होंने कहा सबसे पहले मानवता आगे रखनी चाहिए और माहौल खराब करने वाले लोगों को भी अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए।