लुधियाना: शहर में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। शनिवार को सीवरेज का गंदा पानी सड़क पर फैलकर झील का रूप ले बैठा। बदबू और गंदगी से आसपास के इलाकों में लोगों का निकलना-दौरना भी मुश्किल हो गया है। गंदे पानी के घरों में घुसने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं सीवरेज के पानी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम अधिकारियों से गुहार लगाई है कि सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाए। लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद निगम की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।
