नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ठंड और शीतलहर के प्रकोप के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में घने कोहरे के चलते अधिकांश ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं और विमान सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।आपको बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में आज सुबह घना कोहरा भी छाया रहा। खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से लगभग 34 घरेलू प्रस्थान उड़ानें विलंबित हुईं। इसके अलावा कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 32 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
दिल्ली में सर्दी कितनी पड़ रही है इसका अंदाजा आपको इसी से लग जायेगा कि दिल्ली इस समय डलहौजी, देहरादून और नैनीताल, शिमला से ज्यादा सर्द है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत और देश के मध्य तथा पूर्वी हिस्सों में कोहरे की घनी चादर छाई रहने से कई जगह सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित है।
