ऊनासुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ शनिवार को किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस वर्ष सात दिवसीय विशेष शिविर की थीम “यूथ फॉर माय भारत एंड यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी”है। इस विशेष शिविर के उद्घाटन सत्र की मुख्यातिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीता शर्मा रहीं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ के.के. पाण्डेय रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवियों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। मुख्यातिथि ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस शिविर की प्रासंगिकता पर जानकारी दी और भविष्य में भी स्वयंसेवियों को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
विशिष्ट अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का युवा कल के भारत का भविष्य है। अगर हम समाज को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत हमें खुद से करनी होगी। राष्ट्रीय सेवा योजना का मंच आपको यह अवसर प्रदान करता है। इस विशेष शिविर के दौरान आप अनुशासन, समय प्रबंधन और सहनशीलता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। ये गुण आपके जीवन में हर कदम पर सफलता की ओर ले जाएंगे।
इस मौक़े पर इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक ऊना के वरिष्ठ प्रबंधक मनीष कुमार ने स्वयं सेवकों को डिजिटल साक्षरता तथा साइबर सुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी स्वयं सेवकों को दी।
उद्घाटन सत्र के बाद स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में सफ़ाई अभियान चलाया। इस विशेष शिविर में 100 स्वयंसेवक भाग ले रहें हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ. पवित्र दुलारी व सहायक प्रोफेसर मनजीत सिंह मान, प्राध्यापक राकेश कुमार और गैर-शिक्षक वर्ग के सदस्य भी मौजूद रहे।