एसएमसी प्रधान रामु ने किया शुभारंभ
बद्दी/सचिन बैंसल: पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बद्दी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ एसएमसी प्रधान रामू ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई तथा छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
जिसमें छात्राओं ने पहाड़ी नाटी व पंजाबी गिद्दा पेश कर वहां पर मौजूद दर्शनों का मन मोह लिया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य रराम लाल एवं कार्यक्रम प्रभारी रजत ठाकुर ने बताया कि इस सात दिवसीय शिविर में विद्यालय के 25 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। शिविर में सबसे पहले स्कूल खेल परिसर, मुख्य अस्पताल, स्थानीय बाजार और जलस्रोतों व सड़कों की सफाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इन सा दिन में बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास की गतिविधियों पर भी जोड़ दिया जाएगा। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समाप्त एनएसएस के विद्यार्थी मौजूद रहे।