ऊना/सुशील पंडित : आज अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतिंदर कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर सिकंदर नेगी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने सात दिवसीय विशेष शिविर में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि इस विशेष शिविर का आयोजन आज से 16 फरबरी 2023 तक किया जाएगा। इस दौरान एनएसएस के स्वयंसेवक इन सात दिनों में पर्यावरण संरक्षण , कुपोषण , स्वच्छता , शिक्षा , मतदाता जागरूकता , यातायात के नियम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , कोरोना वायरस से बचाव इत्यादि विविध गतिविधियों को संपन्न करेंगे।
इस अवसर पर विभिन्न विभाग से रिसोर्स पर्सन को आमंत्रित किया जाएगा जो अपने सरकार के जन कल्याण कार्यों के बारे में अवगत करवाएंगे। एनएसएस के स्वयंसेवक सांस्कृतिक खेलकूद और योगा अभ्यास जैसे रचनात्मक गतिविधियां भी करेंगे। इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवियों ने एकल गान, समूह गान और लोक नृत्य प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ.सतिंदर कुमार शर्मा ने एनएसएस के स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। एनएसएस में हर एक युवा को निस्वार्थ भाव से समाज में सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतिंदर कुमार शर्मा ,प्रोफेसर रेखा शर्मा ,एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर सिकंदर नेगी, प्रोफेसर रीना,प्रोफेसर संजय शर्मा और एनएसएस कैप्टन अक्षय शर्मा आदि उपस्थित रहे।