नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत आज हल्के उतार-चढ़ाव के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स 122.12 अंक (0.15%) की बढ़त के साथ 83,658.20 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 में 35.55 अंकों (0.14%) की बढ़त देखी गई और यह 25,511.65 के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन कुछ ही मिनटों में बाजार ने रुख बदला और गिरावट की ओर फिसल गया। सुबह 9:20 बजे तक सेंसेक्स 52.35 अंक (0.063%) की गिरावट के साथ 83,483.73 पर और निफ्टी 15.30 अंक (0.060%) नीचे गिरकर 25,460.80 पर ट्रेड कर रहा था। यानी शुरुआत में दिखी हल्की तेजी ज्यादा देर टिक नहीं पाई और मार्केट लाल निशान में चला गया।
बाजार में गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई। ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों के शेयर हर निशान में कारोबार कर रहे थे। जिसमें सबसे ज्यादा तेजी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयरों में देखी गई। इसके अलावा अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस के शेयर एक प्रतिशत से ज्यादा तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे। वहीं फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। 9 जुलाई को भी बाजार सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद कमजोरी के साथ बंद हुआ था।
बीएसई सेंसेक्स 176.43 अंक या 0.21% गिरकर 83,536.08 पर और एनएसई निफ्टी 46.4 अंक या 0.18% गिरकर 25,476.10 पर बंद हुआ था। यानी लगातार दूसरे दिन बाज़ार में सुस्ती देखने को मिल रही है। बाजार की चाल पर फिलहाल India-US ट्रेड डील को लेकर चल रही देरी का असर दिख रहा है। इस डील को लेकर अभी तक कोई साफ दिशा नहीं बनी है, जिस वजह से निवेशक सतर्क होकर ट्रेड कर रहे हैं। इसके अलावा, कमाई के सीजन की शुरुआत भी आज से हो रही है, जिससे पहले निवेशक वेट एंड वॉच मोड में नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रुख देखने को मिला। KOSPI इंडेक्स में 1% से ज्यादा की उछाल देखी गई, जबकि हांगसेंग भी बढ़त में ट्रेड कर रहा था। हालांकि, जापान का निक्केई शुरुआती बढ़त गवांकर करीब 0.50% गिर गया।