नई दिल्लीः भारतीय शेयर मार्केट में सप्ताह के तीसरे ट्रेडिंग सेशन 3 दिसंबर बुधवार के कारोबारी दिन की शुरुआत फ्लैट रही। सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 84,900 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 100 अंक की गिरावट है, ये 25,930 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट है। आज के कारोबार में ऑटो, बैंकिंग और FMCG के शेयरों में गिरावट है। IT, मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी है। जापान का निक्केई 0.75% ऊपर गया, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.82% चढ़ा। हांगकांग में कमजोर शुरुआत की आशंका जताई गई है।
अमेरिकी बाजारों में तेजी का सिलसिला छठे दिन भी जारी रहा। डॉऊ जोन्स 0.39% और नैस्डैक 0.59% की बढ़त के साथ बंद हुए। एप्पल, एनवीडिया, माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल जैसे प्रमुख टेक शेयरों में मजबूती रही, जबकि टेस्ला में हल्की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि मंगलवार 2 दिसंबर को भारतीय शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी और दोनों ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड करते हुए बंद हुए थे। सेंसेक्स 503.63 अंक या 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,138.27 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 143.55 अंक या 0.55 प्रतिशत फिसलकर 26,032.20 के लेवल पर कारोबारी दिन की समाप्ति की थी।
बीएसई बास्केट से एशियन पेंट, मारुति, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा टॉप गेनर थे। टॉप लूजर की बात करें तो, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक रहे थे। निफ्टी मिडकैप 100, निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो और निफ्टी स्मॉलकैप 100, निफ्टी बैंक, निफ्टी 100, निफ्टी एफएमसीजी के शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते हुए बंद हुए थे। मंगलवार के कारोबारी दिन बीएसई बास्केट से 9 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे और 21 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।