मोगाः जिला के गांव समालसर में बीती देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के कुछ लोगों ने नहर में एक बच्चे की डेड बॉडी देखी। घटना की सूचना तुरंत थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को नहर से बाहर निकालकर अपने कब्जे में ले लिया। बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है, शव को मोगा सिविल अस्पताल में 72 घंटे के लिए रखवा दिया गया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के गांवों में बच्चे की पहचान के लिए जांच जारी है।