जनता बेहाल नेता भ्रष्टाचार में खुशहाल: रुपिंदर देहल
ऊना/सुशील पंडित: भारतीय जनता युवा मोर्चा ऊना व वसदेहडा मंडल की संयुक्य बैठक भाजपा कार्यालय ऊना में भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रूपिंदर सिंह देहल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व ऊना सदर विधायक सतपाल सिंह सत्ती विशेष रूप से उपस्थित रहे ।युवा मोर्चा की बैठक मुख्य रूप से 14 अगस्त 1947 में जो विभाजन के जख्म हिंदुस्तान ने झेले ,एक तरफ 15 अगस्त 1947 में स्वतंत्र होने की खुशी और दूसरी और विभाजन का दर्द पूरे भारत वर्ष ने झेला,उस विभाजन विभीषिका दिवस की स्मृति में भारतीय जनता युवा मोर्चा 14 अगस्त शाम को 6 बजे शहीद स्मारक ऊना में सदर विधायक सतपाल सिंह सत्ती की अध्यक्षता में पहले सफाई अभियान चलाएगी व उसके उपरांत विभाजन के समय में लाखों की संख्या 10 लाख लोगों की जान गई व लाखों लोग़ बेघर हुए उनकी स्मृति में शाम 7 बजे कैंडल मार्च किया जाएगा ।
स्वतंत्रता दिवस की खुशी में तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा। रूपिंदर सिंह देहल ने बताया कि बैठक में युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी जसविंदर सिंह द्वारा एक प्रस्ताव इस प्रदेश सरकार में चल रहे, अराजकता व बिगड़ी व्यवस्था के विरोध में लाया गया । रूपिंदर सिंह देहल ने बताया कि इस प्रस्ताव में जो कांग्रेस सरकार व्यवस्था परिवर्तन के बड़े बड़े दावे करती है उसने प्रदेश का व्यवस्था पतन कर दिया है और ऊना को हाशिए पर धकेल दिया है ,ऊना के अंदर माफिया राज नशे का कारोबार पहले ही इस सरकार के शासन में फल फूल रहा है लेकिन अब अस्पतालों में भी काम करने वाले कर्मचारी दना दन शराब के जाम पिए जा रहे है और कांग्रेस के बड़े नेता कारवाई न करने के लिए प्रशासन को डराते व दबाव बनाते फिर रहे है , अस्पतालों की व्यवस्था ऐसी है कि आए दिन मरीजों का लापरवाही से इलाज करने के लिए सुर्खियों में तो रहता है लेकिन अब ड्यूटी के समय में मरीजों का ध्यान देने वाली नर्स भी मरीजों को मरता छोड़ जाम शल्का रही थी और ऊना को शर्मसार कर रही थी लेकिन अस्पताल प्रशासन को मरीजों की देखभाल से कोई लेना देना नहीं है लेकिन कांग्रेसी नेताओं के आदेश पालन करने से ही मतलब है चाहे उस से ऊना शर्मसार हो जाए चाहे मरीजों को किसी भी प्रकार की सहूलियत ना मिले, लेकिन अस्पताल प्रशासन इस अव्यवस्था पर आंखे और मुंह व कान बंद करके बैठ गया है ।
किसी प्रकार की कोई कारवाई नहीं हुई है ,जिससे गलत गतिविधियों को इन संस्थानों में बढ़ावा मिलेगा। जिसकी युवा मोर्चा अतिनिंदा करती हे इस कांग्रेस शासन में ऊना के सभी विभाग अव्यवस्थाओं से भरे पड़े है और आम जनता की कोई कही भी सुनवाई नहीं है ,जनता बेहाल है नेता भ्रष्टाचार में खुशहाल है ।आने वाले समय में भाजपा शासन में सभी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगी व ऊना से भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा। इस प्रस्ताव पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक मत हो प्रस्ताव को पारित किया । रूपिंदर सिंह देहल ने बताया कि बैठक में बढ़ रही हत्याओं की वारदाते, चोरी की वारदाते , अवैध खनन की वारदाते सरकारी संस्थानों में गलत गतिविधियां जैसे अस्पताल में ड्यूटी के समय शराब का सेवन करना आदि ऊना में बहुत बढ़ गई है जिसका मुख्य कारण ऊना के कांग्रेस नेता है जो इन सब गतिविधियों को संरक्षण व बढ़ावा देते है ,जिस पर सतपाल सिंह सत्ती ने चिंता जताई है व निंदा व्यक्त की है व युवाओं से आवाहन किया है इस गलत धंधों वाली सरकार के खिलाफ एक हो जाए व ऊना को सुरक्षित समृद्ध बनाने में अपना संपूर्ण योगदान दें ।
इस बैठक में जिला प्रवक्ता भाजपा विनय शर्मा , मंडल महामंत्री भाजपा नरेंद्र ठाकुर ,अनीश ठाकुर , अंकुश ठाकुर , विकास शर्मा , विकास पूरी ,रजत ठाकुर , विशाल भाटिया , लवीश गर्ग,रजत चब्बा, आकाश राणा , साहिल वाली , विक्की सैनी , धीरज मेहराल , दलजीत मान , चंदन कौशल, वरुण मेहन, साहिल अरोड़ा,जयवीर ठाकुर , ऋषभ कपिला, कारण राणा, मयंक शर्मा, निशांत शर्मा, ऋषि शर्मा, नव सैनी, दिनेश कुमार व अन्य उपस्थित थे ।