बद्दी/सचिन बैंसल: हयूमना पीपल टू पील इंडिया संस्था द्वारा विप्रो केयर के संयुक्त सौजन्य से संचालित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य परियोजना का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। इस संदर्भ में संस्था ने बुधवार को बीबीएनआईए हॉल झाड़माजरी बरोटीवाला में इंपेक्ट शेयरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह परियोजना विप्रो केयर के सहयोग से वर्ष 2022 से क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत थी। कार्यक्रम के दौरान चंदन वर्मा नेशनल पार्टनरशिप ऑफिसर ने परियोजना के तीन वर्षों की उपलब्धियों और प्रभावों पर विस्तृत प्रस्तुति दी।
उन्होंने बताया कि इस पहल से समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता, पोषण सुधार एवं मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं में ललिता (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सैंसिवाला) और सरोज शर्मा (लेडी सजर, बरोटीवाला) ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि परियोजना ने जमीनी स्तर पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित व्यवहारों में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई है। इस अवसर पर लता देवी (पंचायत प्रधान, मंधाला) ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि संस्था और विप्रो के सहयोग से समुदाय में स्थायी परिवर्तन संभव हुए हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर हुआ है।
विप्रो केयर की ओर से मनोज मिश्रा ने परियोजना टीम के समर्पित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल ने क्षेत्र में जागरूकता और सेवाओं के बीच एक सशक्त सेतु का कार्य किया है। कार्यक्रम के अंत में डी. पी. गुर्जर (नेशनल प्रोग्राम मैनेजर एनजीओ) और अनुश्री लाइक ने सभी अतिथियों, हितधारकों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर परियोजना से जुड़े हितधारकों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि और विद्यालय शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तीन वर्षों की उपलब्धियों और सीखों को साझा करते हुए आगे के लिए सामूहिक प्रयासों को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।