ऊना/ सुशील पंडित: वन विभाग द्वारा नवंबर 24 में तय योग्यता मापदंड के अनुसार वन मंडल ऊना रेंज की 16 बीटों में वन मित्रों के चयन प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है | इससे पहले ऊना रेंज की 16 बीटों में वन मित्र के पद के लिए नवम्बर 23 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे | जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 30.12.2023 तय की गई थी | जिसमें ऊना रेंज की 16 बीटों के लिए कुल 830 अभ्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे | निर्धारित शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी 24 को पुराना ऊना- होशियारपुर रोड़ पर किया गया |
जिसमें 393 अभ्यार्थी सफल हुए | वन रेंज ऊना दो प्रशानिक उप मंडल ऊना तथा हरोली में फैली हुई है | ऊना रेंज की 06 बीटें ऊना उप मंडल में तथा 10 बीटें हरोली उप मंडल के अधीन आती हैं | शारीरिक दक्षता परीक्षण में उत्तीर्ण हुए अभ्यार्थियों में से मेरिट के आधार पर प्रथम तीन अभ्यार्थियों को मूल दस्तावेज़ों के सत्यापन हेतु सम्बंधित वन मित्र चयन समिति के समक्ष बुलाया गया था| जिसके उपरांत वन मित्र चयन समिति द्वारा अभ्यार्थियों को चयनित किया गया है। जिनमें ऊना बीट से सिमरन देवी सुपुत्री रजिंदर कुमार वासी गाँव झलेड़ा तहसील एवं जिला ऊना,टक्का बीट से
मनोज कुमार पुत्र यशपाल सिंह वासी गाँव टक्का तहसील एवं जिला ऊना, बसाल बीट से अक्षिता पंडित पुत्री सुरेश कुमार वासी गाँव डठवाड़ा तहसील एवं जिला ऊना,लम्लैहडी बीट से हर्षदीप सिंह पुत्र गुरमेल सिंह वासी गाँव मदनपुर डा. बसोली तहसील एवं जिला ऊना, बहडाला बीट से रविंदर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह गाँव व डा बहडाला तहसील एवं जिला ऊना,बनगढ़ बीट से अंशिका पुत्री श्याम सुंदर गाँव व डा. भटोली तहसील एवं जिला ऊना,पंजावर बीट से करुणा शर्मा पुत्री वरिंदर कुमार गाँव व डा. खड्ड सब तहसील ईसपुर जिला ऊना, पंडोगा बीट से शिवांश पाठक पुत्र आशीष कुमार वार्ड न. 6 पाठक मोहल्ला सब तहसील ईसपुर जिला ऊना,सलोह बीट से प्रिया पुत्री पूरण चंद गाँव व डा सलोह तहसील हरोली जिला ऊना,बढ़ेडा बीट से रजनी देवी पुत्री सुच्चा सिंह गाँव व डा धर्मपुर तहसील हरोली जिला ऊना,हरोली बीट
वैशाली पुत्री गुरमेल सिंह गाँव व डा. सैन्सोवाल तहसील हरोली जिला ऊना, पालकवाह बीट से रेनू पुत्री रमेश चंद वासी गाँव पालकवाह तहसील हरोली जिला ऊना,पोलियाँ बीट से आकाश राणा पुत्र सुरजीत सिंह वासी गाँव पोलियाँ तहसील हरोली जिला ऊना, दुलैहड बीट से वरुण कुमार पुत्र विजय कुमार गाँव हीरा नगर डा. दुलेहड़ तहसील हरोली जिला ऊना,सिंगा बीट से सिमरन पुत्री जसविंदर चंद गाँव व डा बीटन तहसील हरोली जिला ऊना की नियुक्ति हुई है।