ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश जोमासर मार्शल आर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार उर्फ बाबी ने जानकारी देते हुए बताया कि 21वीं नेशनल ब्रुस्ली गोल्ड कप 2025 खेलकूद प्रतियोगिता जो कि श्री राम मंदिर बिक्रम इन्कलेवी नियर सीमापुरी डीपो दिल्ली में 21 दिसम्बर से आयोजित करवाई जा रही है। जिसमें देशभर के लिए कराटे एवं ताइक्वांडो खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की मानसी राणा व पंजाब के जिला रोपड़ की अमृत कौर का चयन हुआ है। यह दोनों खिलाड़ी छात्राएं 20 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।और 21 दिसम्बर को होने वाली नेशनल कराटे एवं ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगी। बहीं पर इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा।