ऊना/ सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में ऊना के अनमोल शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इस मौके पर उन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार में आयुष एवं युवा सेवा एवं खेल मंत्री यादविंदर सिंह गोमा द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसी के साथ अनमोल शर्मा का राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी चयन हुआ है जो 10 से 12 जनवरी तक दिल्ली में आयोजित की जाएगी। जहां भारत के प्रधानमंत्री एवं कई मंत्रियों की उपस्थिति रहेगी।
