जालंधर, ENS: पाकिस्तानी डॉन लगातार पंजाब में हमलों को लेकर सुर्खियों में रहा है। अंडरवर्ल्ड डॉन शहजाद भट्टी को पाकिस्तान में सक्रिय माना जाता है। उसका नाम पिछले कुछ महीनों में पंजाब में सामने आए कई गंभीर मामलों से जुड़ा है। शहज़ाद भट्टी भारत में नशीले पदार्थों की तस्करी, ग्रेनेड हमलों और सोशल मीडिया के ज़रिए भड़काऊ गतिविधियों में शामिल रहा है। पंजाब पुलिस भारत में उसके ठिकाने, नेटवर्क और सक्रिय मॉड्यूल की बारीकी से जाँच कर रही है। मार्च 2025 में जालंधर के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड जैसा विस्फोटक फेंके जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई थी।
राहत की बात यह रही कि इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल से एक संदिग्ध धातु की वस्तु बरामद की और उसे जाँच के लिए भेज दिया। हमले के बाद, शहज़ाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर हमले की ज़िम्मेदारी ली। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभावशाली व्यक्ति और उसके साथी मुसलमानों और इस्लाम के ख़िलाफ़ टिप्पणियाँ कर रहे थे। भट्टी ने भविष्य में भी ऐसे हमले जारी रखने की धमकी दी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं।
गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने वीडियो जारी किया है। अनमोल विश्नोई ने कोर्ट से अपील की थी कि सुनवाई के दौरान उसे बुलेट प्रूफ गाड़ी और सिक्योरिटी मुहैया करवाई जाए। उसकी जान को खतरा है। पाकिस्तानी डॉन ने कहा कि सबको पता है कि मैं धमकी नहीं देता। इन लोगों ने कोर्ट में सिक्योरिटी के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल किया है। ये मेरे नाम का इस्तेमाल सिक्योरिटी लेने के लिए कर रहे हैं। अनमोल और लॉरेंस मुझे बताएं कि आप बुलेट प्रूफ जैकेट और गाड़ी में आएंगे तो बच जाएंगे। कहां गई अब आपकी गैंग। कहां जाकर छिप गए हैं वो। अब क्यों डरे हुए हैं।
बता दें कि अमेरिका से भारत लाए गए गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने जान का खतरा बताते हुए पटियाला हाउस अदालत में अर्जी दाखिल कर सुरक्षा की मांग की है। उसने NIA कोर्ट से अपनी जान को खतरा बताया है। अनमोल ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर बताया कि पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी से उसकी जान को बड़ा खतरा है। बुलेट फ्रूफ गाड़ी में आओगे तो क्या बच जाओगेः हांजी, क्या हाल है जी सबका, ठीक हो, अनमोल ने अपने वकील के जरिए कोर्ट में अर्जी दायर की है। इसमें कहा गया है कि उसे बुलेट फ्रूफ जैकेट में लाया जाए और बुलेट प्रूफ गाड़ी में ही पेशी करवाई जाए। इसका उसने कारण ये बताया कि उसे और उसकी फैमिली को शहजाद भट्टी ने मारने की धमकी दी है। मैं पूछना चाहता कि अनमोल और लॉरेंस तुम दोनों मुझे ये बताओ कि अगर आप बुलेट प्रूफ गाड़ी और जैकेट में आएंगे तो क्या बच जाएंगे।
ऊपर वाला खैर करेगा। तुम मौका और टाइम आने दो। लारेंस पता तुम्हें भी लग जाएगा और तुम्हारे भाई को भी लग जाएगा। कहां गई अब आपकी गैंग। निकलो न अब अपने बिलों से बाहर। आपको मैंने कहा था न कि मुझे मत छेड़ो। और मुझे एक बात बताओ लॉरेंस, तुम अपने देश के सगे हो क्या। तुमने एजेंसियों को कितना कुछ दिया। इसलिए ही दिया था न कि तुम्हारा भाई बच जाए। भट्टी ने कहा कि लॉरेंस तुम्हारे मुंह पर एजेंसियों ने बहुत बड़ा तमाचा मारा है। तुमसे सब कुछ लेकर अब उन्होंने तुम्हें छोड़ दिया। अब आप लोग मेरे नाम पर सिक्योरिटी मांग रहे हैं।
मैंने आपके साथ कुछ वक्त काम किया है। आपको पता है कि शहजाद भट्टी क्या कर सकता है और क्या करने की हिम्मत रखता है। ले लो जितनी सिक्योरिटी ले सकते हो। आपने पता नहीं कितने लोगों के साथ नाजायज किया है। कितनी माओं के लाल मारे हैं। जिन लोगों से दूसरे लोग मरवाए उनका भी कभी हाल नहीं जाना। ये जो मेरे नाम पर भारत में फेज न्यूज चलवाई जा रही हैं कि मैंने धमकी दी है न ये ठीक नहीं है। धमकी नहीं मैंने दी है। चलो मैं तुम्हारे पीछे ही हूं। तुम आओ तो सही। मैंने अभी तक धमकी नहीं दी। मैं करके दिखाउंगा। बहुत जल्दी, इंशा, अल्ला।
